शामली। मतदान के बाद अब सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ने नवीन मंडी स्थल स्थल पर बनाए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए अपने टैंट लगा लिया है। प्रत्याशी तथा उनके समर्थक रातदिन टैंक लगाकर मतपेटियों की निगेहबानी कर रहे है। प्रत्याशी द्वारा जिला प्रशासन से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना कराये जाने की मांग की है।
गत 4 मई को निकाय चुनाव के हुए मतदान के बाद अब स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रत्याशियों की तैयारियां चल रही है। शामली के नवीन मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम बनाकर मतपेटियों रखी गई है। जहां जिला प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए है, लेकिन उसके बावजूद शामली नगर पालिका से गठबंधन के रालोद प्रत्याशी विजय कौशिक को सुरक्षाा की चिंता सता रही है। उन्होने जिला प्रशासन की अनुमति के बाद स्ट्रांग रूम के बाहर अपना टैंक लगा लिया है। जहां उनके समर्थक रात दिन मतपेटियों की निगेहबानी कर रहे है। प्रत्याशी विजय कौशिक का कहना है कि वैसे को जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के बेहतर प्रबंध किए है, लेकिन मांग करते है कि मतगणना निष्पक्ष तरीके से कराई जाये।