शामली। लखनऊ के होटल में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत होने पर जिले में भी अग्निशमन विभाग सतर्क हो गया है। एसपी अभिषेक के निर्देश पर फायर सर्विस टीम ने शहर के होटल, अस्पताल व स्कूलों में निरीक्षण किया। इस दौरान 29 स्थानों पर कमियां मिलने पर नोटिस जारी किए जाने की तैयारी है।
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित होटल में सोमवार को भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद जिले में मंगलवार को फायर सर्विस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने फायर सर्विस टीम के साथ शहर के होटल, अस्पताल व स्कूल आदि संस्थाओं का निरीक्षण कर आग से बचाव के लिए व्यवस्थाएं देखी और उन्हें आग से सुरक्षा सबंधी निर्देश दिए। उन्होँने बताया आतिशबाजी, ज्वलनशील पदार्थों से होने वाली घटनाओं को रोकने और त्वरित कार्रवाई कर नियंत्रण करने के लिए जिले में तीन दिवसीय अग्नि सुरक्षा चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।
निरीक्षण के दौरान आठ होटल, 16 अस्पताल और इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थित पांच फैैक्टरियों में आग से बचाव के लिए संसाधन और निकासी आदि की सही व्यवस्था न होने जैसी कमियां पाई गई। इन सभी को आग से बचाव के लिए व्यवस्था और संसाधनों की स्थिति में सुधार के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं।