शामली. 3 दिन पहले अश्लील वीडियो वायरल के मामले में युवती के पिता ने मंडावर निवासी हारून सहित सात आरोपी के विरुद्ध अपराहन और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था।

कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि बुधवार को युवती स्वयं कोतवाली आई। इसके बाद युवती का मेडिकल कराया गया और कोर्ट में बयान कराए गए। कोर्ट में युवती ने अपनी मर्जी से वीडियो बनवाने और हारून के साथ जाने की बात कही। जिसके बाद युवती हारून के साथ चली गई। कोर्ट में युवती ने यह भी बताया कि उसकी उम्र 27 साल है और वह बालिक है।