शामली. रविवार देर सायं में गांव जलालपुर में प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग मंत्री आशीष पटेल, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने पेयजल योजना के तहत (अनुमानित लागत 226.07 लाख) टंकी निर्माण के लिए शिलान्यास किया।
यहां आयोजित जनचौपाल में मंत्री आशीष पटेल ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बात की। उनसे पूछा कि कितना पैसा मिला है। पहले से क्या बदलाव महसूस कर रही हो। उन्होंने स्पष्ट तौर पर पूछा कि किसी अधिकारी ने रिश्वत तो नहीं ली। यही पता करने आया हूं कि सरकार की योजना चल रही है। उनमें कोई आपसे पैसा तो नहीं ले रहा है। इसपर महिलाओं ने मंत्री को जवाब दिया कि उनसे कोई पैसा नहीं लिया गया है।
उन्होंने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से बात की और पूछा कि स्कूल में ठंडे पानी की मशीन लगी है। स्कूल में मास्टर पढ़ाने आते हैं या नहीं। गांव की बुजुर्ग माता से पूछा कि माताजी पूरा राशन मिलता है, कटौती तो नहीं होती, कोई पैसा तो नहीं मांगता। जनचौपाल से पहले कृषक को अनुदान पर कस्टम हायरिंग केंद्र के तहत ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। दो किसानों को ट्राइकोडर्मा, दो किसानों को उड़द मिनी किट एवं पांच किसानों को नैनो यूरिया की बोतल वितरित की गई।