शामली। आगामी त्यौहारों पर लगने वाले जाम को देखते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने शहर में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कई स्थानों से अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों से सडक पर सामान न रखने की अपील की है। सोमवार को शहर कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने पुलिसकर्मियों को साथ लेकर आगामी त्यौहारों पर शहर में भीड के बढने और लोगो ंको जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। इस दौरान उन्होने शहर के वीवी इंटर कालेज से लेकर शिव चैक, भिक्की मोड और धीमानपुरा में सडक पर रखे सामानों को हटवाया। ठेली चालकों को सफेद पटटी से पीछे कराया। उन्होने दुकानदारों से भी त्यौहारों के मददनेजर सामान को सडक पर न रखने की अपील की है। पुलिस के अभियान से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हडकंप मचा रहा।