शामली| थानाभवन में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस कर्मियों को बलवा ड्रिल कराई गई। इस दौरान दंगाइयों को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देशो के साथ, बलवा रोकने के गुर सिखाए गए।
आगामी त्योहारों को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी रविन्द्र सिह व पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देश पर मंगलवार को थानाभवन क़स्बे के लाला लाजपतराय इंटर कॉलेज में एडिशनल एसपी ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर थानाभवन के नेतृत्व में थाना थानाभवन, गढ़ी पुख्ता व बाबरी थानों की पुलिस फोर्स को बलवा ड्रिल कराई गई।