शामली। जनपद में दोस्तो द्वारा फोन कर पार्टी के लिए बुलाए गए युवक के साथ सारी रात बंधक बनाकर तालिबानी सजा दिए जाने का मामला सामने आया है। मोहल्ले के लोगों की मदद से आरोपी दोस्तो के चंगुल से छूटे युवक को पुलिस द्वारा घायल अवस्था में शहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

आपको बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुड़ाना का है जहाँ गुरुवार को कस्बा बनत निवासी विनीत घायल अवस्था में पुलिस के साथ शहर के सरकारी अस्पताल पहुंचा। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि कल उसे गांव कुडाना निवासी उसके दोस्त अवनीश ने फोन कर घर पर पार्टी के लिए बुलाया था। वहां दो और अन्य युवक भी मौजूद थे। पार्टी शुरू हो गई और जाम से जाम टकराने लगे कि इसी बीच एक युवक उठा और डंडा लेकर आया जहाँ उसने विनीत के हाथ पैर बांधकर तालिबानी तरीके से मारपीट करनी शुरू कर दी। तीनो दोस्तो ने उसके साथ लाठी से मारपीट की।

पीड़ित ने बताया कि यह मारपीट का सिलसिला रात से सुबह 11 बजे तक चलता रहा जिसके बाद मोहल्ले के लोगो की मदद के बाद युवक आरोपियों के चंगुल से छूट पाया।

पीड़ित की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे शहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सको ने घायल युवक को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वहीं, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।