शामली। शहर कोतवाली के मोहल्ला शांतिनगर में घर के बाहर ही एक युवक पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी। हाथ में गोली लगने से युवक घायल हो गया। युवक ने एक माह पूर्व मेडिकल स्टोर पर हुई लूट के मामले में फैसला करने के दबाव के लिए हमला करने का आरोप लगाया है।

बुधवार रात करीब आठ बजे मोहल्ला शांतिनगर निवासी हनीसंधु दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था। जब वह अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा तभी वहां पहुंचे दो, तीन लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली उसके हाथ में लग गई, जबकि दूसरी गोली दरवाजे पर लगी। फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए। परिजन घायल को सीएचसी शामली में ले गए। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

हनीसंधु ने बताया कि 25 अप्रैल को वह माजरा रोड स्थित अपने मेडिकल स्टोर पर बैठा था, उसी समय आठ दस युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुकान में रखे 65 हजार रुपये लूट लिए थे। उस मामले में छह नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो आरोपी प्रवीण व टोली को गिरफ्तार कर लिया था जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। पीड़ित पक्ष आरोप है कि इसी रंजिश में फैसले का दबाव बनाने के लिए उस पर जानलेवा हमला किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस मामले में अभी तहरीर नहीं दी गई है।