शामली। अजीम मंसूरी व बुशरा की शादी के बाद अजीम के घर पर उसकी दुल्हन का दीदार करने के लिए पूरे दिन महिलाओं की भीड़ लगी रही। मुंह दिखाई में दुल्हन बुशरा के पास शगन के 10 हजार रुपये से ज्यादा इकट्ठा हो गए।
पिछले 4 साल से अपनी शादी के लिए पुलिस थानों व नेताओं के चक्कर काटने वाले ढाई फुट के अजीम मंसूरी को आखिरकार बुधवार को दुल्हन मिल गई थी। निकाह होने के बाद जहां अजीम मंसूरी व उसके परिवार के लोग बहुत खुश है तो वहीं शुक्रवार को अजीम की बेगम बुशरा का दीदार करने वाली महिलाओं की उनके घर पर भीड़ रही। सुबह से शाम तक महिलाएं आती रही और बुशरा का दीदार करके जाती रही।
अजीम के छोटे भाई नईम मंसूरी ने बताया कि पूरे दिन दूर दूर से महिलाएं बुशरा को देखने के लिए आ रही थी। प्रत्येक महिला बुशरा को शगुन के रुपये देकर गई। सोशल मीडिया पर भी आजम खां की फेकबुक आईडी से अजीम व उसकी बेगम बुशरा का फोटो लगा कर बधाई दी गई। संवाद