शामली। कस्बे के कई लोगों ने हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सड़क पर उतरकर जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि आरोपी आए दिन कस्बे के लोगों को निशाना बनाकर झूठे मुकदमे कायम कराता रहता है।

कस्बे के एक मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर लखनऊ और हरियाणा सहित कई थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। कस्बावासियों का आरोप कि वह कस्बे के लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाकर रुपये ऐंठने का काम करता है। कई वर्ष पूर्व उसने गोंडा के एसएसपी नवनीत राणा और गोंडा के जेलर पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था। सपा सरकार में मंत्री रहे केसी पांडे के लेटर पैड पर हस्ताक्षर कर जेलर का तबादला भी करा दिया था।

आरोप है कि दो दिन पूर्व उसने कस्बे के ही वार्ड नंबर-तीन भाजपा सभासद दीपक सैनी के घर में घुसकर फायरिंग करते हुए मोबाइल लूट लिया था और हिस्ट्रीशीटर ने ही भाजपा सभासद दीपक सैनी के खिलाफ ही महिलाओं के फोटो खींचने का आरोप लगाते तहरीर पुलिस को दे दी। आरोप है कि पुलिस भाजपा सभासद पर ही फैसले का दबाव बनाने लगी।

भाजपा सभासद दीपक सैनी के नेतृत्व में कस्बे के कई लोग सड़कों पर उतर आए। कस्बे के लोग हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने के गेट पर धरने पर बैठ गए। इस मौके रिक्की रावत, बिट्टू सैनी, मांगेराम सैनी, दिनेश कुमार, सुधीर, अर्जुन सिंह, राजीव कुमार, सुभाष चंद्र व घनश्याम सैनी आदि मौजूद रहे। उधर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच कर रही है।