कांधला। क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी का अपहरण कर ले जा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से युवक को छुड़ाया। इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर चालान कर दिया। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
गांव निवासी परिजनों ने शुक्रवार देर शाम पुलिस को सूचना दी कि एक युवक ने उनकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया है। किशोरी के अपहरण की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने युवक को बाइक सहित पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान सूचना मिलने पर सीओ कैराना अमरदीप मौर्य और थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आरोपी युवक को छुड़ाया तो ग्रामीण भड़क गए। वे पुलिस से उलझ गए। सीओ अमरदीप मौर्य के समझाने ग्रामीण शांत हुए। किशोरी के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।