शामली। जिला उद्योग बंधु की बैठक में खस्ताहाल पूर्वी यमुना नहर, औद्योगिक क्षेत्र का बंद नाला, औद्यौगिक क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था, टिटौली रजबहे की सफाई करने, खुला नाला निर्माण के लिए के मुद्दे उठाए गए। जिले के उद्योगों के लिए विशेष पैकेज के रूप में दस करोड़ रुपये की राशि शासन से दिलाए जाने की मांग की गई। उद्यमियों और पूर्वी यमुना नहर खंड के अधिशासी अभियंता के बीच नोकझोंक भी हुई।

मंगलवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम रविंंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। साइमा के चेयरमैन अंकित गोयल, शामली स्टील के अभिनव बंसल, आशीष जैन आदि उद्यमियों ने पूर्वी यमुना नहर पटरी एसपी कार्यालय से लेकर करनाल रोड पटरी तक जगह जगह गड्ढे होने की बात उठाई। एमडीए और लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के अफसरों से विचार विमर्श के बाद डीएम ने कहा कि पूर्वी यमुना नहर की पटरी मुंडेट रोड से करनाल रोड तक एक साइड का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। साइमा के चेयरमैन अंकित गोयल ने पूर्वी यमुना नहर पुल से लेकर औद्योगिक क्षेत्र के नाले की पाइप लाइन चौक होने की शिकायत रखी। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रविंद्र राणा को डीएम रविंद्र सिंह ने सर्वे कराने के निर्देश दिए।

बैठक में निकिता पेपर मिल के विस्तार के लिए 132 बिजलीघर से कनेक्शन कराने के बाबत डीएम रविंद्र कुमार सिंह ने विद्युत वितरण खंड के अफसरों को निर्देश दिए। जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक बनवारी लाल,अस्मिता मित्तल, एलडीएम उमाशंकर गर्ग, उद्यमी अशोक मित्तल, अभिनव बंसल, वेदप्रकाश आर्य, आशीष जैन, अमित जैन व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
माॅडल बस अड्डे की भूमि लीज पर लेने को कैबिनेट की बैठक में जाएगा प्रस्ताव

डीएम ने सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान डाकघर की बाबत जिला स्तरीय अधिकारियों की गैर मौजूदगी होने पर राेष प्रकट करते हुए बागपत डाकघर के अफसरों को पत्र लिखकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। क्योंकि बागपत के डाक विभाग के अधिकारी ही शामली में डाकघर का काम देखते हैं।

ईश्वर दयाल संगल ने कांधला से मुजफ्फरनगर तक यूपी रोडवेज की बसे संचालित किए जाने का मुद्दा उठाया। एआरएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि मुजफ्फरनगर से दस बसें आवंटित हो चुकी हैं, लेकिन परिचालक न होने से बसों का संचालन नही हो पा रहा है।