चौसाना। विद्युत कटौती को लेकर चौसाना बिजलीघर पहुंचे गांव के 7-8 युवकों ने अवर अभियंता से अभद्रता की। बिजलीघर में आग लगाने की धमकी दी। अवर अभियंता से जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया जबकि अन्य मौके से भाग निकले।
अवर अभियंता सिकंदर यादव शनिवार दोपहर चौसाना के शामली बस स्टैंड स्थित बिजलीघर पर बैठे थे। इसी दौरान 7-8 युवक वहां पहुंचे और अभद्रता कर हमला कर दिया। इन्होंने बिजलीघर को आग लगाने की धमकी दी। आरोप है कि पहले तो युवकों ने फोन पर टाउन की बिजली आपर्ति सुचारू करने की बात करते हुए गालीगलौज की थी। अवर अभियंता ने समझाया कि उच्चाधिकारियों के आदेश है कि खेतों की बिजली दिन में चलाई जाएगी और ओवरलोड होने पर टाउन की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।
अवर अभियंता की बात से गुस्साए युवक बिजलीघर पहुंच गए और अभद्रता शुरू कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया। वहीं, बाकी अन्य भाग निकले। वहीं, इस बाबत चौकी प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को जेल भेजा जाएगा।