शामली। कस्बे के मौहल्ला सैदमीर में दोमंजिला मकान की छत पर खेल रहे मासूम की दो मंजिला छत से गिरकर मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में मासूम के शव को सुपुर्दे खाक किया गया।

शनिवार की देर शाम कस्बे के मोहल्ला सैदमीर में साबिर का पांच वर्षीय पुत्र सूफियान बच्चों के साथ दोमंजिला मकान की छत पर खेल रहा था। अचानक खेलते समय सूफियाना छत से नीचे गिर गया। बच्चों के शोर मचाने पर जब परिजनों ने सूफियान को देखा तो बच्चा गम्भीर रुप से घायल था। खनन फानन में परिजन बच्चे को लेकर शामली निजी चिकित्सक के पास पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ हायर सैंटर रेफर कर दिया। इसके बाद मासूम सूफियान ने देर रात्रि चंडीगढ़ ले जाते समय अंबाला में दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।