शामली। सिंभालका गांव में शुक्रवार रात्रि कमरे में सो रहे एक वर्षीय बालक की जानवर के नोंचने से मौत हो गई। परिवार के लोगों ने उसको शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका गांव निवासी सुधीर का एक वर्षीय पुत्र कार्यम कमरे में सो रहा था। सुधीर परिवार के अन्य लोगों के साथ खेत में मजदूरी करने गया था। इसी दौरान घर पर सो रहे एक वर्षीय बालक को अज्ञात जानवर द्वारा बुरी तरह से नोंच लिया गया। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बालक को शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया।