शामली। शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत के अंतरराज्यीय पशु चोर गिरोह के सदस्य वेस्ट यूपी के विभिन्न स्थानों पर हरियाणा, राजस्थान से लाकर पशुओं को पैठ और अन्य स्थानों पर बेच रहे हैं। खास बात यह है कि गिरोह के सदस्य हथियारों से लैस होते हैं। हरियाणा के झज्जर के एसपी डाक्टर अर्पित जैन के निर्देश पर पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा, तो गिरोह के संबंध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
जांच और पूछताछ में पता चला है कि गिरोह में 15 से अधिक सदस्य शामिल है। जाे आए दिन हरियाणा के रोहतक, झज्जर, सिरसा और अन्य स्थानों से भैंस, कटड़ी और गोवंशों को चोरी कर वेस्ट यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और अन्य जिलों में बेचते है। पशु पैठ में बेचा जाता था। झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने इस संबंध में शामली के एसपी अभिषेक से गिरोह के फरार सदस्यों को पकड़ने के संबंध में पत्र भेजा है, ताकि गिरोह पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा सके।
गिरोह के पकड़े गए सदस्य कोड वर्ड में हरियाणा से पशुओं से भरी गाड़ियों को लेकर यूपी आते हैं। इसके लिए एक गाड़ी पुलिस की गतिविधियों को देखने के लिए पशुओं से भरी गाड़ी के आगे चलती रहती है। यदि चैक पोस्ट पर कोई पुलिसकर्मी नहीं होता है, तो ओके रिपोर्ट, सब साफ है आदि कोड वर्ड का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप पर जानकारी देते हैं। जांच में सामने आया है कि यदि चैक पोस्ट पर पुलिस होती है, तो गाड़ी में सवार गिरोह के सदस्य चैक पोस्ट को छोड़कर खेतों या फिर गांवों के बीच में बने रास्तों से होते हुए यूपी पहुंचते हैं।
पुलिस के अनुसार, अभी तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह में शामिल सदस्यों की उम्र 19 से लेकर 44 साल तक है। सभी सिर्फ साक्षर हैं और चंद दिनों में अमीर बनने का सपना देखकर पशु चोरी कर बेचने का कार्य कर रहे हैं। पकड़े गए आरोपी गुफरान, आसिफ, मुरसलीम उर्फ भुरू और शादाब मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। सभी के पास से तमंचा, खोल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
जांच में सामने आया है कि गिरोह के सदस्य हरियाणा के झज्जर, रोहतक और अन्य स्थानों से ही कैंटर या फिर अन्य वाहनों को चोरी करते हैं। कई जिलों की फर्जी नंबर प्लेट अपने पास रखते हैं। जिस भी जिले से चोरी किए गए पशुओं को लेकर जाते हैं, उसी जिले की फर्जी नंबर प्लेट गाड़ी पर लगा दी जाती है, ताकि पुलिस भी उन पर कोई शक नहीं करें तथा उन्हें स्थानीय समझें।
जिले की पशु पैठ में कुछ लोगों द्वारा हरियाणा से पशुओं को चोरी कर बेचने की जानकारी मिली है। झज्जर पुलिस ने भी सहयोग मांगा है। एक टीम को लगाया गया है। जल्द ही गिरोह के सदस्य पकड़ में होंगे। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
वेस्ट यूपी का गिरोह हरियाणा से पशुओं को चोरी कर बेच रहा है। शामली, मुजफ्फरनगर अन्य जिलों की पुलिस से आरोपियों को पकड़वाने में सहयोग मांगा गया है, ताकि गठजोड़ को पूरी तरह से तोड़ा जा चके।