इंदिरापुरम। कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में 11 जनवरी को 11 साल की बच्ची से हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ विक्की के खिलाफ 18 दिन में विवेचना पूरी कर ली है। बुधवार को पुलिस कोर्ट में चार्जशीट जमा कर सकती है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद अजय उर्फ विक्की और उसके चाचा को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने विवेचना में लिखा है कि हैवानियत से पहले चाचा-भतीजे ने कमरे में बैठकर शराब पी थी। ज्यादा नशे में होने की वजह से चाचा कमरे में सो गया था, जबकि अजय ने बच्ची को बहाने से कमरे में बुला लिया और दुष्कर्म किया। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी को सजा दिलाने के लिए मेडिकल रिपोर्ट, बयान और अन्य सबूतों को आधार बनाया गया है।

मूलरूप से बिहार के रहने वाले युवक ने छोटे-छोटे बच्चों की देखभाल के लिए गांव से छोटी बहन को बुलाया था। वह जिस कमरे में रहता है, वहां बाउंड्री के अंदर करीब दस कमरे हैं। एक कमरे में मथुरा निवासी अजय उर्फ विक्की भी रहता था। 11 जनवरी को भाई और भाभी दोनों काम पर गए थे। शाम को दोनों घर पहुंचे तो बच्ची ने उन्हें आपबीती सुनाई।