शामली. रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को रालोद के आठों विधायकों को प्रशिक्षण दिया। दीनदयाल उपाध्याय रोड स्थित पीआरबी सेंटर पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने बताया कि चौधरी जयंत सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं किसानों के बकाया गन्ना भुगतान, ट्यूबवेलों पर लगाए जा रहे बिजली मीटर सहित अन्य मुद्दों पर बात की। विधानसभा में किसानों के मुद्दों को जोरशोर से उठाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों, मजदूरों और नौजवानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझने और जिला स्तर से समाधान कराने का भी निर्देश दिया। विधायक निधि में होने वाले काम की जानकारी जानकरी देते हुए विधानसभा में उठाये जाने वाले सवालों के बारे में जयंत चौधरी ने सभी विधायकों को विस्तार से समझाया इस दौरान थानाभवन विधायक अशरफ अली खान भी मौजूद रहे।