शामली। बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से विद्युत विभाग की टीम ने प्रातः छह बजे एक्सईएन फोर्थ रवींद्र प्रकाश के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी व बुच्चाखेड़ी में छापेमारी की। टीम ने दोनों गांवों में बड़े बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे। इसके बाद टीम टाउन में भी बड़े बकाएदारों व विद्युत चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया।
टीम में शामिल एसडीओ कैराना ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि गांव झाड़खेड़ी, बुच्चाखेड़ी व नगर में बकायादारों के 158 कनेक्शन काटे गए और करीब तेरह लाख रुपये बकाया वसूला गया है। इसके अलावा गांव झाड़खेड़ी में दो व कस्बे के चार घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है।
विद्युत चोरी के मामले में आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर कराई जा रही है। उधर, एसडीओ प्रथम जीडी प्रजापति के नेतृत्व में गांव भूरा व कंडेला में भी बड़े बकाएदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। एसडीओ के अनुसार दोनों गांवों में कुल 70 कनेक्शन काटे गए, जबकि साढ़े चार लाख रुपये बकाया भी वसूला गया। इस दौरान अवर अभियंता जोखन चौहान भी मौजूद रहे।
शुक्रवार को एक्सईएन चतुर्थ रविद्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति विद्युत विच्छेदन के बावजूद भी बिजली चोरी करता पाया गया। उसपर कार्रवाई के दौरान दो भाइयों ने विरोध करते हुए जेई के साथ में मारपीट कर दी। एक्सईएन रविद्र प्रकाश ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर 80 हजार रुपये का बकाया होने की वजह से आरसी रिकवरी के लिए राजस्व विभाग को भेजी हुई है। इसके बावजूद भी वह केबिल डालकर बिजली चोरी करता पाया गया। मुख्य आरोपित को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया है।