शामली. जनपद के गांव लक्ष्मणपुरा स्थित सहकारी समिति पर बुधवार देर रात कर्मचारियों में जमकर लात-घूसें चले। सूचना पर पहुंची दोनों को थाने ले गई, जहां समझौता होने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया।
मेरठ करनाल हाईवे पर गांव लक्ष्मणपुरा में स्थित सहकारी समिति पर तैनात कर्मचारी रामकरण अपने साथी के साथ दावत कर रहा था। इस दौरान समिति के एमडी आशीष अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंच गए। उनकी रामकरण के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्ष में लात-घूंसे चले। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण भी मौके पर आ गए। जिन्होंने दोनों पक्षों में बीच-बचाव का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों के साथ भी हाथापाई की गई।