मुजफ्फरनगर। जनपद में क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने एक रेप के मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न किये जाने पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया और एसएसपी को ज्ञापन देकर इस प्रकरण में आरोपियों के विरु( त्वरित कार्यवाही कराने की मांग की है। शुक्रवार को क्रांति सेना के जिला प्रभारी शरद कपूर और नगराध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान एसएसपी के नाम एक ज्ञापन दिया गया। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने एसएसपी को बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेडी में 4 सितम्बर 2020 को गरीब वर्ग की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना घटी थी। इसमें गांव के ही दबंग किस्म के आरोपी आबाद, इकबाल व अरमान के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामले में पीड़ित युवती को कोर्ट में पेश करते हुए उसके धारा 164 के अन्तर्गत बयान दर्ज कराये थे। लेकिन इस मामले में आज तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गयी है। जबकि राज्य सरकार ऐसे मामलों में लगातार सख्त कार्यवाही करने की बात कह रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने इस गैंगरेप की घटना में लीपापोती करने का प्रयास किया है। उन्होंने रेप के इन आरोपियों पर युवती की मां को भी अगवा करने के आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि छह माह बीतने के बावजूद भी युवती की मां का कोई पता नहीं चल पा रहा है। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने एसएसपी से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, लापता मां की सकुशल बरामदगी और पीड़ित युवती को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।