शामली. गांव बधैव में बदमाशों ने मंगलवार रात्रि 12 बजे दो अलग-अलग घरों में नगदी व जेवरात सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिए। जाग होने पर बदमाश फरार हो गए। सूचना पर सीओ सिटी जितेंद्र सिंह • घटनास्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। आदर्श मंडी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव बधैव निवासी सविता और सचिन के घर बराबर में हैं । इन्हीं दोनों घरों में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सविता ने बताया कि उनका परिवार सोया हुआ था।
मंगलवार की देर रात्रि बदमाश घर में घुस गए और अलमारी आदि के ताले तोड़कर वहां से सात हजार रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इतना हीनहीं बाद में सचिन के घर को भी निशाना बनाया गया। घर में घुसे बदमाश 36 हजार हजार रुपये नगदी, दो सोने की चेन, चार जोड़ी सोने के कुंडल, चांदी की पायजेब, चांदी के सिक्के आदि सामान चोरी कर लिया।
तड़के चार बजे जब घर में खटपट की आवाज सुनाई पड़ी तो लोगों की शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए। सीओ सिटी जितेंद्र सिंह व आदर्श मंडी थाना प्र•भारी महावीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की।