शामली। जिले में त्यौहारी सीजन के मद्देनजर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यकत दिशा निर्देश दिए। त्यौहारी सीजन के चलते शराब की दुकानों के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं।
कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में मिशन शक्ति और नवरात्रि त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों को लेकर साफ सफाई व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हेतु नगर क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ को निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने जिस रास्ते से शोभायात्रा गुजरेगी वह मार्ग दुरुस्त कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए। साथ ही, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए।
नवरात्रि वाले दिन जगह-जगह शोभा यात्रा/झांकी निकलेगी उस समय के लिए मदिरा की दुकानों को बंद रखा जायेगा। बैठक में निर्देशित किया कि मिशन शक्ति को लेकर आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम गांव में घर-घर जाकर गोष्ठी आयोजित कर महिलाओं को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देगी।
आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को आगामी त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी ओपी सिंह आदि मौजूद रहे।