शामली। दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे पर कई अंडरपास काफी कम ऊंचाई के बना दिए गए हैं। इसके अलावा दो अंतरजनपदीय मार्ग पर इंटरचेंज का निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे भविष्य में लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण जिले के लांक गांव से थानाभवन क्षेत्र के ख्यावड़ी गांव तक होगा। निर्माण एजेंसी मिट्टी डालने के कार्य के साथ अंडरपास, उपरिगामी पुलों का निर्माण तेजी कर रही है। कई अंडरपास काफी कम ऊंचाई के बनाए जा रहे हैं। जिससे किसानों के गन्ने के वाहन नहीं निकल पाएंगे। अंडरपास की ऊंचाई बढ़ाने, खेतों की सिंचाई के लिए नाली और इंटरचेंज न दिए जाने को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं। कई स्थानों पर किसानों ने निर्माण रुकवा दिया है।
एक माह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की अध्यक्षता में किसानों और एनएचएआई के अफसरों की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई थी। जिसमें किसानों ने सभी समस्याएं रखी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने समस्याओं का निस्तारण केंद्रीय सड़क मंत्रालय स्तर से होने की बात कही थी। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जिला प्रशासन और एनएचएआई अफसरों को किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त कार्ययोजना तैयार करके भिजवाने के निर्देश दिए थे। अभी तक किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ है।
जिले में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर की लंबाई 32 किमी होगी। लांक, करौदा महाजन, ख्यावड़ी, बुटराडा में इटरचेंज दिए गए हैं। भौराकंला-सिसौली-शाहपुर मार्ग पर भाजू और मुजफ्फरनगर जिले के कैराना-कांधला-बुढ़ाना-खतौली मार्ग पर राजपुर गढ़ी के पास इंटरचेंज की व्यवस्था नहीं है। जिससे ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। कॉरिडोर की जद में साढ़े तीन मीटर से चार मीटर तक के अंडरपास बनाए जा रहे है। शेष अंडरपास ढाई मीटर के हैं। किसान संघर्ष समिति के सचिव विदेश मलिक ने बताया कि 65 कुल अंडरपास, उपरिगामी पुल, सिंचाई के लिए पाइप लाइन के ढांचा शामिल है। उन्होंने बताया कि एक्सप्रेसवे पर आठ अंडरपास साढ़े तीन मीटर और चार मीटर के है। चार अंडरपास मात्र ढाई मीटर के है।
समिति ने लांक, भाजू, खानपुर, गोगवान जलालपुर, भैसानी इस्लामपुर मिलाकर आठ अंडरपास पांच मीटर से अधिक और चार अंडरपास चार मीटर ऊंचाई के निर्माण कराने और 37 अतिरिक्त पाइप पुलिया की मांग की है। एनएचएआई बागपत को जा चुकी किसानों की कार्ययोजना
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के निर्देश पर किसानों की समस्याओं के निस्तारण के कार्ययोजना तैयार कराकर बागपत एनएचएआई को भेज दी है। जिसे एनएचएआई बोर्ड में रखा जाएगा। संतोष कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व, शामली
किसानों की समस्याओं को लेकर बागपत एनएचएआई के परियोजना निदेशक संजय कुमार मिश्रा की वार्ता एनएचएआई चेयरमैन संतोष कुमार यादव से चल रही है। उनके स्तर पर किसानों की समस्याओं को समाधान हो जाएगा। जसजीत कौर, जिलाधिकारी शामली