शामली। किसानों की मांग को लेकर शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय परिसर में बुधवार को दोपहर 12 बजे किसानो की महापंचायत आयोजित की जाएगी। किसान महापंचायत में सभी खाप चौधरियो को बुलावा भेजा गया। मंगलवार को संजीव लिलौन और बाबा संजय कालखंडे के संयुक्त नेतृत्व में बेमियादी धरना आज 16 वे दिन जारी रहा।
पिछले 16 दिन से शामली गन्ना समिति कार्यालय में किसानों का चला आ रहा बेमियादी धरना सोमवार को जाराी रहा है। बेमियादी धरने में धरना संयोजक संजीव लिलौन, कालखंडे खाप के चौधरी संजय कालखंडे लिलौन, रामपाल सिंह, धर्मवीर सिंह सिभांलका, बाबूराम पंवार भैसवाल, जितेंद्र टिटौली समेत जिले के किसान मौजूद रहे। धरना संयोजक ने बताया कि शामली गन्ना समिति कार्यालय में किसानों की बुधवार छह अगस्त को किसानों की दोपहर 12 बजे महापंचायत होगी। जिसमें सभी खापों के चौधरियों को बुलाया गया है।