शामली। शामली में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठे किसानों की आज होने वाली पंचायत स्थगित कर दी गई है।

बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों की बृहस्पतिवार को होने वाली सर्वखाप समन्वय समिति द्वारा आयोजित होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया गया। प्रशासन ने धरनारत किसानों से मिलने की बात कहीं है।

उधर, बॉयलर हाउस पर चल रहा किसानों का धरना जारी रहा। 17 नवंबर को किसानों द्वारा पंचायत आयोजित की जाएगी। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा ओम प्रकाश चौटाला के पुत्र अभय सिंह चौटाला शिरकत करेंगे, जिसकी तैयारी किसानों ने शुरू कर दी है।

बॉयलर हाउस में धरनारत धरना संयोजक संजीव शास्त्री ने बताया कि बार-बार मांग करने के बावजूद किसानों को बकाया गन्ना भुगतान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विशाल महापंचायत शुगर मिल के अंदर आगामी 17 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जिसमें अभय चौटाला मुख्य अतिथि रहेंगे। महापंचायत में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। धरने में ओमपाल, जयवीर सिंह, इकबाल सिंह, वीरपाल मलिक, धर्मेंद्र, ओमपाल शर्मा, कृष्णपाल, उपेंद्र, धीर सिंह आदि शामिल रहे।

सर्व खाप समन्वय किसान मंच द्वारा बृहस्पतिवार को बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की गई थी। धरनारत किसानों ने बताया कि प्रशासन की ओर से एडीएम ने बातचीत की पेशकश की है। जिसके कारण 16 को होने वाली महापंचायत को स्थगित कर दिया गया है। बाबा श्याम सिंह व बाबा संजय कालखंडे ने संयुक्त रूप से महापंचायत स्थगित की घोषणा की।

गन्ना समिति में चल रहे धरने में कहा कि भुगतान की समस्या का कोई समाधान नहीं होता तो जल्द ही आगे पंचायत की तारीख तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक पूर्ण भुगतान की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जाती। धरने में बाबा शोकिंदर, मास्टर संजीव सिलावर, बाबू राम, रणपाल आदि ने विचार रखे।