शामली। जनपद में प्रशासन द्वारा खनन में जुटे 82 वाहनों के खिलाफ बडी कार्यवाही की गई, जिसके चलते हडकंप मच गया। इन वाहनों से 26.82 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

डीएम रविन्द्र सिंह के निर्देशानुसार व एडीएम संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में दीपावली पर्व से पूर्व खनन विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें खान अधिकारी बृजेश कुमार गौतम द्वारा अवैध खनन/परिवहन में संलिप्त 82 उप खनिजों के वाहनों पर कार्यवाही करते हुए अंकन 26.82 लाख रुपये राजकोष में जमा कराये गये।