शामली। कस्बे के मेन बाजार में कपड़ा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर रही है। पुलिस ने शीघ्र ही घटना के खुलासा करने का दावा किया है
नगर के मौहल्ला कानूनगोयान निवासी पुनीत उर्फ सोमी नामदेव की नगर के मैन बाजार में ओम साडिज के नाम से दुकान है। व्यापारी सोमी नामदेव सूट साडिज के साथ दूल्हे के सेहरे, कलंगी, नोटों के मालाएं आदि का कार्य करता है। सोमी ने बताया कि उसकी दुकान में लगभग साढे तीन लाख रूपए की बनी हुई मालाएं एवं नोटों की गड्डियां रखी हुई थी। शुक्रवार की रात्रि चोरों के द्वारा पडोस की दुकान के जीने के तीन दरवाजों के तालों को तोडकर उसकी दुकान की दीवार में नकब लगाकर दुकान में घुसकर वहां रखी सभी मालाएं व गल्ले के तालों को तोडकर नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस के समक्ष गहरा रोष व्यक्त करते हुए शीघ्र ही घटना के खुलासे का अल्टीमेटम दिया था। पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने देर रात कई स्थानों पर दबिश के दौरान संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। और घटना के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी। थाना प्रभारी समय पाल अत्री का कहना है कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर अज्ञात चोरों को जेल भेजा जाएगा।