शामली. मोहल्ला कायस्थवाडा में एक पागल कुत्ते ने हमला कर कई लोगो को घायल कर दिया। घायलों में एक की हालत गम्भीर बनी हुई है।

सोमवार को नगर के वार्ड संख्या 14 के मोहल्ला कायस्थवाडा में एक पागल कुत्ते ने कई लोगो पर हमला कर दिया। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग भयभीत हो गए।

घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया। बताया गया है कि कुत्ते के हमले में घायल नसीर नामक व्यक्ति को गम्भीर हालत के चलते परिजनों द्वारा शामली में भर्ती कराया गया है। बाद में मोहल्ले के लोगो ने स्थानीय सभासद की सहायता से कुत्ते को वहां से भगा दिया। लोगो ने प्रशासन से आवारा आतंक से राहत दिलाने की मांग की है।