शामली। टोडा में 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। ससुरालियों ने आनन फानन में विवाहिता का अंतिम संस्कार कर दिया। सूचना मिलने पर मायके पक्ष के लोग पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
चौसाना के गांव टोडा में 30 वर्षीय विवाहिता की रविवार को संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगो ने मायके पक्ष के लोगों को बिना बताए मृतका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर सूचना पर किरठल जनपद बागपत निवासी मायके पक्ष के लोग पहुंचे और पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। बताया जाता है कि मृतक विवाहिता का पति सेना में जवान है और दिल्ली में कार्यरत है। विवाहिता की संदिग्ध मौत होने को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इस संबंध में चौसाना चौकी प्रभारी समयपाल अत्री का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, उधर पुलिस जब तक पहुंचती उससे पहले शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।