सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में नकुड़ में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार नकुड़ थानाक्षेत्र के मोहल्ला सुजादपुरा में महिला साजिदा (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया कि पड़ोस में रह रहे लोगों ने घटना की जानकारी शामली जिले के गांव भैसानी निवासी महिला के मायकों को दे दी। जिसके बाद मृतका के परिजनों ने नकुड़ पहुंचकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मृतका के परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोतवाल नरेश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जिसके बाद मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।