
मुजफ्फरनगर। नई मंडी के अंकित विहार में पति के साथ कहासुनी होने के बाद नाराज पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने कोई कार्रवाई नहीं कराई और शव को साथ ले गए।
जनपद मऊ निवासी श्याम नारायण चौहान रिलायंस की जिओ कंपनी में यहां प्रोजेक्ट काेओर्डिनेटर हैं। वह पिछले लगभग चार माह से नई मंडी कोतवाली के अंकित विहार में किराए के मकान में पत्नी सुनैना (25) व दो छोटे बच्चों के साथ रहते हैं। पुलिस केे अनुसार, श्याम नारायण चौहान मऊ व उसकी पत्नी आजमगढ़ की रहने वाली थीं। रविवार रात दोनों में किसी बात पर कहासुनी हुई थी, तब युवक घर से बाहर आ गया। कुछ देर बाद वह घर पहुंचा तो उसे एक कमरा बंद मिला और उसकी पत्नी नहीं मिली।
यह सूचना पुलिस को दी गई तो नई मंडी मंडी कोतवाली पुलिस के साथ सीओ मंडी हेमंत कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया तो सुनैना का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने युवक से जानकारी कर सुनैना के मायके वालों को सूचना दी। सीओ मंडी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया है। इसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।
धमाकेदार ख़बरें
