
मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपह्त छात्रा की बरामदगी के लिए एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। एसएसपी ने अलग पुलिस टीम बनाकर छात्रा की बरामदगी कराने का आश्वासन दिया है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा के अनुसूचित जाति के दर्जनों महिला पुरुष सोमवार को नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे। वहां भी नारेबाजी की गई। सभी लोगों के साथ गांव निवासी गजेंद्र ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी कई दिन पहले काॅलेज में बीएससी की परीक्षा देने जाने के लिए घर से गई थी और इसके बाद वह घर नहीं लौटी। उसकी तलाश की गई, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला तो 11 सितंबर को भोपा थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।
पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तो 13 सितंबर को काफी लोगों ने थाने पहुंच कर थाना प्रभारी से मुलाकात कर बेटी को बरामद कराने की मांग की। थाना प्रभारी ने पांच दिन का समय मांगते हुए बेटी की बरामदगी कराने का आश्वासन दिया। अब थाना प्रभारी कोई संतोष जनक उत्तर नहीं देते। बेटी के साथ उन्हें अनहोनी होने की आशंका है। जिन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, उनकी तरफ से मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है।
धमाकेदार ख़बरें
