शामली. कांधला थानाक्षेत्र के गांव चढ़ाव निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान मेरठ अस्पताल में मौत हो गई। महिला के स्वजन ने ससुरालियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बागपत के थाना दोघट के गांव भड़ल निवासी नवाब ने अपनी पुत्री मुस्कान की शादी क्षेत्र के गांव चढ़ाव निवासी आस मोहम्मद के साथ की थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने को लेकर महिला का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे।

शनिवार की देर शाम को विवाहिता की हालत बिगड़ने पर ससुरालियों ने कस्बे के एक निजी चिकित्सक के क्लीनिक में भर्ती कराया। डाक्टर ने महिला की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। स्वजन ने महिला को मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। महिला की मौत पर स्वजन में कोहराम मच गया। महिला के स्वजन ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। रविवार को ससुरालियों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि विवाहिता की मौत की सूचना मिली है। मृतक महिला का पीएम मेरठ में हो रहा है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।