मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित सिद्धबली पेपर मिल के वेस्ट पेपर के यार्ड में रविवार दोपहर आग लग गई। तेज हवा के कारण आग भड़क गई। बाद में दमकल विभाग की टीम ने अन्य पेपर मिलों के फायर टैंकरों की मदद से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। रविवार दोपहर भोपा रोड स्थित सिद्धबली पेपर मिल के यार्ड में पड़े वेस्ट पेपर में अचानक आग लग गई। तेज हवा के चलते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।

सूचना पर दमकल की गाड़ी कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गई जबकि मौके पर अन्य पेपर मिलों से छह फायर टैंकर भी पहुंच गए थे। दमकल टीम ने कर्मचारियों की मदद से आग बुझाई। इस दौरान आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए जेसीबी की मदद से वेस्ट पेपर के बंडलों को अलग कराया गया। दमकल टीम ने लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में कामयाबी पाई। इसके बाद भी काफी देर तक पानी डाला गया।

एफएसओ आर के यादव ने बताया कि पेपर मिल के वेस्ट पेपर के यार्ड में आग लगी थी। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका। समय रहते आग को बुझा लिया गया। आग से लाखों का नुकसान होना बताया गया है। इस बारे में अभी लिखित में कुछ नहीं दिया गया है।