शामली। मां शाकंभरी विश्वविद्यालय से स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए पहली वरीयता सूची जारी नहीं हो पाई है। कॉलेजों में सोमवार को वरीयता सूची चस्पा की जानी थी, जिसे देखने के लिए विद्यार्थी कॉलेजों में पहुंचे, लेकिन सूची चस्पा न होने पर लौट गए।

मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर की गाइड लाइन के अनुसार पहली बार शामली जिले के डिग्री कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले होने हैं। विश्वविद्यालय में चार सितंबर को पहली वरीयता सूची जारी करने की घोषणा की थी। इसे लेकर डिग्री कॉलेजों में प्रवेश समिति बनाई गई है। कॉलेजों में सोमवार को वरीयता सूची चस्पा की जानी थी। इसे लेकर विद्यार्थी कॉलेजों में वरीयता सूची देखने के लिए पहुंचे, लेकिन जब पता चला कि अभी वरीयता सूची जारी नहीं हुई तो वे लौट गए।

आरके पीजी कॉलेज शामली के कार्यालय अधीक्षक सतेंद्र शर्मा व वीवी पीजी कॉलेज शामली के अनुज जैन ने बताया गया है कि विश्वविद्यालय की तरफ से रविवार को पहली वरीयता सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई थी, लेकिन बाद में उसे हटा लिया गया। इसके बाद सोमवार शाम तक वेबसाइट पर वरीयता सूची जारी नहीं हुई है। वरीयता सूची जारी होने पर कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दाखिले शुरू किए जाएंगे।