शामली। जिले के एक बडे प्रतिष्ठान में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जब पुलिस ने बदमाशों को पकडने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने दरोगा को अपनी गाडी से कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों बदमाशों को धर दबोचा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब चार बजे दो बदमाश पंजाब नंबर की गाड़ी द्वारा शामली रोड स्थित रिलायंस ट्रेडर्स में पहुंचे। इस दौरान दोनों बदमाशों वहा से कुछ सामान चोरी कर लिया। कर्मचारियों को चोरी का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर एसआई सतीश त्यागी बाइक द्वारा मौके पर पहंचे। एसआई दोनों बदमाशों को गाड़ी सहित कोतवाली लाने लगे। एसआई बाइक पर आगे चल रहे थे जबकि पीछे गाड़ी में दोनों बदमाश थे। जैसे ही गाड़ी कोतवाली गेट के सामने पहुंची तो गाड़ी सवार बदमाशों ने एसआई को कुचलने का प्रयास किया। कार की टक्कर से एसआई को चोटें आई।

बाद में पुलिस ने पीछा कर गाड़ी और दोनों बदमाशों को पकड लिया। कोतवाली में पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि वो पंजाब के जनपद फिरोजपुर के रहने वाले है। पुलिस बदमाशों की गाड़ी भी चोरी की बता रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।