
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशाें ने पिस्टल दिखाकर एक ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी से बाइक, पर्स और मोबाइल लूट लिया। लूट की धारा में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साउथ सिविल लाइन निवासी विजन कुमार एसके सीपीएल ग्रुप ठेकेदार कंपनी के रोहाना कार्यालय में कर्मचारी हैं। बृहस्पतिवार रात कार्यालय से घर लौटते वक्त किरण फार्म हाउस के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। पिस्टल दिखाकर मोबाइल, पर्स और बाइक लूट ली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने बदमाशों की तलाश में भागदौड़ की, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। विजन कुमार ने बताया कि उनके पर्स में 1200 रुपये, आधार व क्रेडिट कार्ड था। तहरीर पर पुलिस ने लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई है।
धमाकेदार ख़बरें
