शामली। थानाभवन कसबे के कुछ लोगों ने रालोद विधायक अशरफ अली और अन्य पर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन से भी कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने आरोपों को नकारते हुए जमीन को अपना बताया है। कस्बा जलालाबाद के मोहल्ला हरी नगर निवासी ब्रजपाल पुत्र धर्म सिंह एवं ओमप्रकाश पुत्र चेतन सिंह कुछ लोगों के साथ थानाभवन थाने पर पहुंचे। शिकायत करते हुए बताया कि जलालाबाद में गंगोह जाने वाले मार्ग पर खाता संख्या 662 पर रालोद विधायक अशरफ अली खान एवं नदीम अली खान ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
उनकी जमीन पर वसीयत उनके परिवार के लोगों के नाम पर हैं। जब जबरन दुकानें बनाकर लेंटर डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि चकबंदी अधिकारी शामली के यहां भी मामला विचाराधीन है, लेकिन उसके बावजूद भी उक्त लोग जबरन दुकानें बनाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि सन 1950 में उनके दादा परदादा के नाम वसीयत की थी। आरोप है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके मगर कोई सुनवाई नहीं की जा रही।
उधर विधायक अशरफ अली ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने 1962/63 में बैनामे से यह जमीन खरीदी थी। यह जमीन हमारी है, अगर किसी को इस संबंध में आपत्ति है तो वह न्यायालय में जा सकता है, जो भी न्यायालय का आदेश होगा हमें मान्य होगा। यह राजनीतिक दुर्भावना से लगाए जा रहे आरोप हैं । हम अपनी जमीन पर निर्माण कर रहे हैं।