
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित एनआईसी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश की योजना का शुभारंभ किया। इसमें प्रदेश भर के 67000 युवक व महिला मंगल दलों को प्रोहत्साहन सामग्री वितरण की गई। इस प्रोत्साहन सामग्री को मुजफ्फरनगर में मुख्य अतिथि बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, सीडीओ आलोक यादव और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने 201 महिला व पुरुष मंगल दलों को वितरित किया। कार्यक्रम में सीडीओ आलोक यादव व युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक को शॉल ओढाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विधायक उमेश मलिक ने बताया कि जनपद के अंदर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेलकूद के लिए गांव व कस्बों में खिलाड़ियों को उचित सुविधा मिल सके। इसके लिए 100 स्टेडियम व खेल मैदान बनाए जा रहे हैं, जिससे गांव से निकलने वाले खिलाड़ियों को आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता और समुचित सुविधाएं मिल सके कार्यक्रम में अधिकारी वह खिलाड़ी मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
