शामली। हरिद्वार से गंगा जल लेकर शामली जिले से हरियाणा और राजस्थान की ओर जाने वालों में डाक कांवड़ियों की संख्या ज्यादा रही। जबकि पैदल कांवड़ियों की संख्या कम रही है। जिला प्रशासन डाक और पैदल कांवड़ियों की संख्या एक लाख से ज्यादा गुजरने का दावा कर रहा है।

पिछले दो दिनों से शहर में और डाक कांवडियां की भीड़ बढ़ी है। प्रशासन के आंकलन के अनुसार रविवार की मध्य रात्रि तक 50 हजार से ज्यादा कांवड़िये शामली जिले से होकर हरियाणा की ओर बढ़ गए थे। सोमवार को डाक कांवड़ियां बड़ी संख्या में शहर से गुजरे। डाक कांवड़ियों की रफ्तार के आगे पैदल कांवड़िया की संख्या कम रही।

पिछले कुछ सालों में डाक कांवड़ का क्रेज बढ़ा है। पैदल कांवड़ यात्रा में एक सप्ताह से दस दिन का समय लग जाता है। डाक कांवड़ में युवाओं का एक समूह जिसमें बीस से लेकर 30 युवा शामिल रहते हैं, वह तीन से चार दिनों में यात्रा पूरी कर लेते है।

एडीएम संतोष कुमार सिंह का कहना कि शिवरात्रि के एक दिन पहले एक लाख से ज्यादा शिवभक्त गुजर गए हैं। शिवभक्त कांवड़ियों ने पिछले कई सालों के डाक कांवड़ वाहनों की संख्या के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बार पैदल और डाक कांवड़ वाहन पिछले सालों की अपेक्षा ज्यादा आए है।