शामली। दिल्ली, मेवात, झारखंड के जामताड़ा और बिहार के पटना, जम्मू कश्मीर के ठगों ने 598 फर्जी आईडी पर निकलवाए गए सिमों से पांच करोड़ रुपयों से अधिक की ठगी कर ली। इन सिमों को एक हजार से अधिक मोबाइलों फोनों में चलाया गया। खुलासा होने पर शामली पुलिस ने सभी 598 सिमों को ब्लॉक कराते हुए 12 ठगों को चिह्नित किया है। जांच में सामने आया है कि सोमवार को ठग ठगी करना शुभ मानते हैं। ठगों की तलाश में पुलिस और साइबर सेल छापामारी कर रही है मगर अभी सफलता हाथ नहीं लग सकी है।

जिले में हर साल साइबर ठगी के करीब 59 मामले दर्ज होते हैं। जिले में सबसे अधिक रिश्तेदार बनकर, न्यूड वीडियो बनाकर, ओटीपी पूछकर साइबर ठगों ने ठगी की है। पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि दिल्ली, मेवात, झारखंड के जामताड़ा और बिहार के पटना, जम्मू कश्मीर के ठग जिले के लोगों को शिकार बना रहे हैं। पुलिस के अनुसार मामलों की जांच कराई गई तो पता चला कि 598 सिमों से जिले के लोगों से ठगी की गई है। शामली के अलावा इन सिमों से दिल्ली, हरियाणा, और राजस्थान के लोगों से भी करीब पांच करोड़ रुपयों से अधिक की ठगी अभी तक की जा चुकी है।

इन सिमों को एक हजार से अधिक मोबाइल फोनों में चलवाया गया। सभी को साइबर सैल पोर्टल पर डालकर और कंपनी की मदद से ब्लॉक करा दिया गया है। अब ठग इन सिम या फिर मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। जांच में सामने आया है कि सबसे अधिक ठगी आरोपियों ने सोमवार को सुबह 10 से लेकर शाम 4 बजे तक की है। पकड़े गए एक आरोपी ने खुलासा किया था कि सोमवार को ही साइबर ठगी के लिए शुभ मानते हैं, क्योंकि सोमवार वाले दिन अधिकतर लोग अपने कामों में व्यस्त रहते हैं तथा रुपये निकाले जाने का मेसेज भी नहीं देख पाते हैं।

एसपी ने कहा कि मेवात, झारखंड और दिल्ली के 12 और ठगों को चिह्नित किया गया है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद गिरोह के संबंध में कई अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।

जांच में सामने आया कि अधिकतर सिमों को मेवात या फिर दिल्ली में एक्टिवेट किया गया था। अधिकतर सिम दिल्ली की आईडी पर थे। फर्जी आईडी पर सिमों को लेने की आशंका जताई जा रही है। साइबर सेल की टीम फर्जी सिम और उनसे चलाए जाने वाले मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

पुलिस के अनुसार पिछले एक साल में पुलिस ने कई पीड़ितों को साइबर ठगों के चंगुल से बचाया है। मामलों की शिकायत ठगी के दो से तीन घंटे के अंदर ही मिलने पर पुलिस ने खातों को फ्रीज कराकर करीब 15 लाख 70 हजार रुपये पीड़ितों के वापस कराए है।

पुलिस द्वारा जम्मू कश्मीर, दिल्ली और मेवात में अभी तक पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि साइबर ठग कम पढ़े लिखे होते हैं मगर सोशल मीडिया पर वीडियो आदि देखकर ट्रेंड हो जाते हैं तथा आसानी से किसी को भी अपने चंगुल में फंसा लेते हैं।

साइबर अपराध का शिकार होने पर तत्काल 1930 नंबर पर काल करें। यहां शिकायत दर्ज होने पर पुलिस जांच करेगी। समय से शिकायत करने पर साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। यदि समय पर कॉल की गई है तो खाते फ्रीज कराकर रुपयों को वापस कराया जा सकता है। साइबर ठगी करने वाले गिरोह के संबंध में अहम जानकारी हाथ लगी है। जल्द ही दिल्ली और अन्य स्थानों के फरार आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।