शामली। निकाय चुनाव को लेकर रालोद व सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा 17 दिसंबर को दिल्ली में रालोद, सपा व आजाद समाज पार्टी की समन्वय समिति की संयुक्त बैठक में होगा। जिसमें तय किया जाएगा कि रालोद, सपा और आजाद समाज पार्टी कितनी सीटों पर निकाय का चुनाव लड़ेगी। समझा जा रहा है कि शामली जिले में रालोद को पांच, सपा को तीन और आजाद समाज पार्टी को एक या दो सीट मिलने की संभावना है।

रालोद की समन्वय समिति की दिल्ली में हुई बैठक में नगर निकाय चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया कि रालोद नगर निकाय चुनाव में कितनी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ सकती है। सहयोगी दल सपा और आजाद समाज पार्टी को नगर निकाय चुनाव की कितनी सीट दी जाएं इस पर चर्चा की गई। बैठक में रालोद गठबंधन के सहयोगी दलों के समन्वय समिति के पदाधिकारियों की बैठक निकाय चुनाव को लेकर आगामी 17 दिसंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

रालोद हस्तिनापुर प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र चेयरमैन ने बताया कि 17 दिसंबर को दिल्ली में गठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक में निकाय चुनाव की सीटों के बंटवारे पर चर्चा की जाएगी। रालोद शामली जिले में शामली, गढ़ीपुख्ता, जलालाबाद, कांधला, ऊन और बनत, सपा कैराना, एलम और थानाभवन पर दावेदारी कर रही है। मुजफ्फरनगर जिले में सपा पुरकाजी, मीरापुर, जानसठ, चरथावल, रालोद मुजफ्फरनगर, खतौली, शाहपुर, सिसौली, भोकरहेड़ी बागपत और बड़ौत में मजबूती से चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रही है। मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना नगर पंचायत की सीटों पर सपा और रालोद दावेदारी सयुंक्त रुप से कर रहा है। जिसका निर्णय आगामी 17 दिसंबर को होगा।

शामली। सपा के स्थानीय निकाय चुनाव समन्वय समिति के सदस्य और सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. सुधीर पंवार ने बताया कि स्थानीय निकाय चुनावों मे समाजवादी पार्टी सहयोगी दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरेगी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण के संबंध में निर्णय आने के बाद ही चुनावी तस्वीर स्पष्ट होगी। समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी चुनावी तैयारी कर रहे हैं। जिला संगठन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा गठित समिति प्रत्येक सीट उम्मीदवारों की समीक्षा कर रही है। दावेदारों की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी। सहयोगी दलों के साथ अभी तक सीटों के बंटवारे पर कोई अधिकृत चर्चा नहीं हुई है, शीघ्र ही सामूहिक मीटिंग बुलाकर चुनावी रणनीति तैयार कर ली जाएगी।

शामली। भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि होने वाले नगर निकाय चुनाव के दावेदारों के नाम भाजपा पैनल में आगामी 20 दिसंबर के उच्च न्यायालय के फैसले के बाद भाजपा लखनऊ हाईकमान को सौंपेंगी। नगर निकायों चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के बाद भाजपा अपने दावेदारों की सूची जारी करेगी।