शामली। नगर पालिका परिषद शामली के कर्मचारियों ने ईपीएफ जमा न होने समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी का घेराव किया और समस्याओं के समाधान की मांग की।
स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ से जुड़े पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने मंगलवार को पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र सिंह का घेराव किया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि आउट सोर्सिंग सफाई मित्रों का ईपीएफ जमा नहीं किया जा रहा है। ईपीएफ में लाखों रुपये का घोटाला किया जा रहा है। संविदा कर्मियों का ईपीएफ नहीं काटा जा रहा। उन्होंने अधिकारियों पर कर्मचारियों के शोषण करने का आरोप लगाते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। अधिशासी अधिकारी ने कर्मचारियों को समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष अमित तेश्वर, पूर्व अध्यक्ष राजन पाहिवाल, उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ शाखा शामली के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार बिडला, अश्वनी तेश्वर, प्रवीण कुमार, सचिन तेश्वर, जितेंद्र टांक, संतराम चावला, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, शशीकांत पाहिवाल, श्रवण कुमार, सुमित कुमार, दीपक चंद्रा, अजय कुमार, राजीव कुमार, अनिल कुमार, जानू, आयुष, राजीव, संदीप कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।