शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला पंसारियान में एक सप्ताह पहले हमला कर युवक की हत्या करने के मामले में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है। इस घटना में दो महिला समेत तीन आरोपी अभी फरार है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंसारियान में रंजिश के चलते दो जनवरी की दोपहर को शादाब पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यह हमला कबूतर पालने को लेकर हुए विवाद के चलते होना बताया गया था, हालांकि परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते हमला करना बताया है। घायल युवक को पहले सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां से चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया था।
तीन दिन पहले मेरठ में उपचार के दौरान के शादाब की मौत हो गई थी। इस मामले में शादाब के पिता शमीम की तरफ से शहर कोतवाली में मोहल्ले के आबिद, शाहरुख, आबिद की पत्नी शेरून व आबिद की मां जुबेन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि इस घटना में नामजद आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हमले में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।