शामली। जनपद के गढी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव में हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी ने जमानत पर आने के बाद एक किसान के घर पर गोलियां चलाईं। इस दौरान परिजनों ने वहां से भागकर जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के भैंसवाल गांव में मंगलवार की देर रात हत्या के मामले में जेल से जमानत पर छूटे आरोपी ने किसान के मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। किसी तरह परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचाई।

गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया मगर सफलता हाथ नहीं लग सकी।

भैंसवाल गांव के किसान सुरेंद्र सिंह ने गढ़ीपुख्ता थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मंगलवार की रात करीब पौने 10 बजे वह परिवार के सदस्यों के साथ घर पर ही था। परिवार के अन्य सदस्य भी मेरे पास थे। घर का मैन गेट बंद किया हुआ था। इसी बीच गांव का ही ललित घर पर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा।

विरोध करने पर पिस्टल से एक के बाद एक फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड फायर किए गए। परिवार के विनित और अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। आरोपी ने जाते समय परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी।अभी भी परिवार के लोगों को जान का खतरा बना हुआ है।

आरोपी वर्ष 2021 में आरोपी गांव में ही हत्या के मामले में जेल हा चुका है। पुलिस ने आरोपी ललित के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राधेश्याम का कहना है कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।