शामली। कैराना में मवेशी विक्रय करने आये बुढ़ाना के पशु व्यापारी की पिकअप गाड़ी से पशु उतारते समय हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर करंट से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बुढ़ाना क्षेत्र के गांव लुसाना निवासी काला(30) पुत्र मदन सिंह शनिवार को अपने भाई श्रीनिवास के साथ पिकअप गाड़ी में पशु लेकर विक्रय करने के लिए कैराना आया हुआ था। बताया गया है कि वह कैराना-कांधला मार्ग पर मीट प्लांट के निकट स्थित खाली पड़े प्लाट में गाड़ी खड़ी करके पशु उतारने लगा। जैसे ही वह पशुओं को उतारने के लिए गाड़ी के ऊपर चढ़ा, तभी उसका हाथ ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया। इससे वह करंट से बुरी तरह से झुलस गया। आनन-फानन में करंट से झुलसे पशु व्यापारी को उपचार के लिए सीएचसी कैराना पर भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस सीएचसी पर पहुंची और मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने पंचायतनामा भरने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो बच्चों का पिता बताया गया है। हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली पर तैनात एसएसआई राधेश्याम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।