शामली| परिषदीय विद्यालयों में कायर्रत कई शिक्षक-शिक्षिकाओं ने ऑनलाइन स्थानान्तरण नीति के तहत आवेदन किया हुआ था। इसके तहत जिले के नौ शिक्षक-शिक्षिकाओं का अन्य जनपदों में तबादला हुआ है।
इनमें तीन शिक्षकों का तबादला बागपत, दो बिजनौर, एक बुलंदशहर , एक सहारनपुर, एक मुजफ्फरनगर एवं एक का गाजियाबाद तबादला हुआ है। इसके अलावा कुछ शिक्षकों ने भी अपना शामली में स्थानांन्तरण कराया है। यह जानकारी बीएसए कोमल ने दी।