शामली। शामली जिले में डीआईओएस कार्यालय से 10 कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किया गया है। हालांकि आपत्ति दर्ज करने के बाद पांच अन्य कोचिंग सेंटरों को जारी किए गए नोटिस रद्द कर दिए गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से 15 कोचिंग सेंटर संचालकों को नवीनीकरण न कराने के मामले में नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में उन पांच कोचिंग सेंटर संचालकों का नाम शामिल किया गया, जिनका नवीनीकरण तीन वर्ष यानि 2025 तक हो चुका है।
इस मामले में वी-1 कैमिस्ट्री कोचिंग क्लासिस मोहल्ला लाजपत राय शामली, ओएनएस सेंटर गगन बिहार शामली, शेपर्स एकेडमी विकास नगर शामली के संचालकों ने डीआईओएस कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई और उनका नाम नोटिस सूची से हटाने की मांग की। इसके बाद नोटिस सूची से उन पांच कोचिंग सेंटर संचालकों के नाम हटा दिए गए।
अब जिन कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारी किए गए है उनमें टारगेट कोचिंग सेंटर तितरवाडा, शिखर कोचिंग इंस्टीट्यूट कांधला, अवध कोचिंग सेंटर शामली, हाईपर फिजिक्स कोचिंग सेंटर कांधला, अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑव इंग्लिस लेंग्वेज पालिका मार्किट शामली, आरपीएस एकेडमी शामली, एंजल करियर मेकर शामली, त्यागी कोचिंग सेंटर केरटू, चंदेल एकेडमी मार्शगंज शामली, लक्खी शाह नायक कोचिंग सेंटर भोगी माजरा शामिल हैं।