तीन दशक पुराने हत्या के मामले में कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र किरठल को अंबेडकर नगर जेल से कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान भारी फोर्स की तैनाती के चलते कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा।

गुरुवार को अंबेडकर नगर जेल में बंद कुख्यात बदमाश धर्मेंद्र निवासी गांव गांव किरठल जनपद बागपत को कैराना​ स्थित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (त्वरित न्यायालय) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेशी पर लाया गया। कुख्यात के पेशी पर आने की सूचना के चलते सुबह से ही कोर्ट परिसर में भारी फोर्स अलर्ट हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों की तलाशी लेते हुए उनसे पूछताछ की तथा अनावश्यक कोर्ट परिसर में घूम रहे लोगों को हिदायत देते हुए हटा दिया गया। बताया गया है कि वर्ष 1991 में शामली कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में कुख्यात धर्मेंद्र किरठल को यहां कोर्ट में तलब किये जाने पर पेशी हुई। इसके अलावा भी कुख्यात पर दर्जनों संगीन मुकदमें दर्ज बताए जाते हैं। कोर्ट में पेशी के बाद बंदी रक्षक गाड़ी से उसे पुन: जेल भेज दिया गया।